देहरादून।।
देहरादून में मिला कोरोना वायरस से ग्रषित मरीज।।
FRI में ट्रेनिंग कर रहा था ट्रेनी IFS अधिकारी।।
कुछ दिनों पहले ही विदेश टूर से लौटे थे पाँच ट्रेनी।।
26 वर्षीय IFS ट्रेनी को दून मेडिकल में करवाया भर्ती।।
टूर से लौटे अन्य लोगों पर FRI कैंपस के अस्पताल में की जा रही देख रेख।।
कोरोना का पहला मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप।।
सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के बाद दूनवासी अलर्ट।।
DIG अरुण मोहन जोशी ने भी बुलाई तत्काल बैठक।।
दून वासियों को मास्क लगा एतिहात बरतने की अपील।।।
सरकार की तरफ से भी आम जनता और कर्मचारी अधिकारियों के लिए एडवाइजरी जारी।।