देहरादून ।।
दूसरे राज्यों में फसे लोगों के लिए देवदूत बनकर पहुँच रही SDRF…
दूसरे राज्यों से रेस्क़यु कर सभी लोगों को घर तक पहुँचा रही SDRF।।
प्रयागराज से 75 छात्रों को लेकर दून पहुँची SDRF की टीम।।
पिछले दिनों भी कोटा में फसे 411 लोगों को पहुंचाया गया था घर।।
75 छात्रों में 68 दून,5 उत्तरकाशी , 1 चमोली और 1 टिहरी का है छात्र।।
SDRF ने सभी का करवाया मेडिकल परीक्षण ।।।
SDRF सेनानायक तृप्ति भट्ट ने संभाला घर तक सुरक्षित पहुंचाने का मोर्चा।।
SDRF से अन्य राज्यों में फसे लोग भी घर वापसी के लिए कर रहे संपर्क।।