रिपोर्ट अवनीश पाल


देहरादून।।
एक्शन में दिखे DIG अरुण मोहन जोशी।।
घंटा घर पर खुली बेकरी की दुकान देख गुस्से में दिखे DIG..
शहर निरीक्षण के दौरान खुली बेकरी की दुकान देख कार्यवाही के आदेश।।
दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी किया जा रहा था उल्लंघन।।
दुकानदार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने के दिये आदेश।।
कोतवाल पुलिस को भी जमकर लगाई फटकार।।
लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने के दिये निर्देश।।
DIG के आदेश के बाद दुकानदार ने तत्काल बनाये सोशल डिस्टेंसिंग के गोले।।