

मौजूदा हालत में पुलिस ने अपनी छवि जो सुधारी है उसकी जितनी भी तारीफ़ की जाए कम है एक समय ऐसा भी था कि पुलिस का नाम आते ही सामान्य इंसान भी सहम जाता था और ये ही कोशिश करता था कि पुलिस से उनका सामना ना ही पड़े तो अच्छा होगा लेकिन इस लॉक डाउन के दौरान पुलिस ने जनता के लिए जो कुछ करके दिखाया है वो किसी से छुपा नही है आज ऐसा ही एक मामला देखने को मिला राजपुर क्षेत्र के ट्रफलगर सोसाइटी में… गश्त के दौरान पुलिस को पता चला कि लॉक डाउन के दौरान एक ऐसा कपल है जिसकी आज पहली सालगिरह है लेकिन लॉक डाउन का पालन करना भी बहुत जरूरी था ऐसे में पुलिस ने सोचा क्यों ना आज इस कपल को एक सरप्राइज़ गिफ्ट ही क्यों न दिया जाए और इसी सोच के साथ आज राजपुर पुलिस ने इस कपल के लिए एक गिफ्ट का इंतजाम किया और जा पहुंचे सोसाइटी में उनके घर.. जो आज के दिन काफी मायूस था लॉग डाउन को लेकर किक कहां जाएंगे कैसे सेलिब्रेट करेंगे.. आज तो हम केक भी नहीं काट सकते और ना जाने क्या-क्या आइए देखते हैं फिर क्या हुआ इस वीडियो में जब पुलिस पहुंची सरप्राइज गिफ्ट लेकर उस कपल के घर… वीडियो जरूर देखिएगा…