सलमान मलिक
लातों के भूत, बातों से नही मानते


जी हां एक कहावत आपने जरूर सुनी होगी, की जब घी सीधी उंगली से ना निकले तो, उंगली टेढ़ी करनी पड़ती है। कुछ ऐसा ही करने पर मजबूर हो चुका है अब प्रशासन, लॉकडाउन का पालन करने की लगातार अपील के बीच कुछ लोग बे-वजह सड़को पर घूमने से बाज नही आरहे है, ऐसे युवकों पर प्रशासन ने सख्ती करते हुए उन्हें सबक सिखाने का मन बनाया है। पिरान कलियर में कुछ युवकों को बे-वजह सड़को पर घूमना उस समय भारी पड़ गया जब ए-एसडीएम रुड़की ने उन्हें रोककर सड़क पर शोशल डिस्टेंसिग के तहत मुर्गा बना दिया। काफी देर तक युवकों को मुर्गा बनाकर सख्त हिदायत देते हुए चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
बता दे कि रूड़की के पिरान कलियर में सैकड़ो लोगो को अलग-अलग गैस्ट हाउसों में कवारेंटिन किया गया है। जिसकी निगरानी के लिए प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है। चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिसकर्मी लॉकडाउन का पालन कराने में जुटे है, आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बे-फुजूल सड़को पर आवारा घूमने वालो पर कार्यवाही भी की जा रही है।
विजुअल– शोशल डिस्टेंसिग के तहत मुर्गा बने आवारा युवक