रिपोर्ट अवनीश पाल


कोरोना का असर आज आई एम ए की परेड में देखने को मिला जहा देश के लिए जांबाजो ने अपनी ट्रेनिंग पूरी की वही मास्क पहन और सोशल डिस्टेंस के साथ अंतिम पग पार किया ऐसा पहली बार हुआ हैं जब कैडेट्स के परिवारों को पासिंग आउट परेड देखने से रोक लगाई गयी थी आज देश के 333 भावी सैन्य अफसर आज देश सेवा में समर्पित हुए। इसके अलावा 90 विदेशी कैडेट्स भी अपने देश की सेना में शामिल हुए। इसके साथ ही वे भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। परेड में सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर भाग लिया।