उत्तराखंड।।
दिल्ली निज्जमुद्दीन जमात से लौटे लोगों को किया जा रहा चिंहित।।
प्रदेश भर में अभी तक 713 लोगों को पुलिस ने किया चिंहित।।
173 लोगों को प्रशासन ने किया क्वारंटीन।।
अन्य लोगों का भी करवाया जा रहा मेडिकल परीक्षण।।
आवश्यकता अनुसार प्रशासन द्वारा लिया जाएगा फैसला।।
निज्जमुद्दीन की जमात में सूबे के 26 लोग अभी भी मौजूद।।
पुलिस लगातार उन लोगों के मूवमेंट पर रखे हुए है नजर।।
पिछले 28 दिनों में जोभी लोग जमात से लौटे उनके सत्यापन की कवायद तेज।।
बिजनौर जमात से श्रीनगर लौटे पाँच लोगों पर मुकदमा दर्ज।।
उधमसिंहनगर में भी चिंहित हुए लोगों पर मुकदमे की कार्यवाही ।।
DG अशोक कुमार ने की अपील,सस्पेक्टेड लोग खुद ही प्रशासन से करें संपर्क।।
अन्यथा लापरवाही और दूसरों की जान से खिलवाड़ करने वालों पर पुलिस करेगी मुकदमा।।