रिपोर्ट प्रवीण सैनी
लक्सर में जरूरी सामान की कीमतें आसमान छूने लगी हैं दुकानदार हो ग्राहक हो या प्रशासन सभी परेशान हो रहा है दुकानदारों का कहना है कि पीछे से सप्लाई न आ पाने के कारण सामान में कमी आ रही है जिससे आम ग्राहक को परेशान होना पड़ रहा है पहले से आया हुआ सामान खत्म हो चुका है आने वाले समय में रोजमर्रा के सामान की कमी आ सकती है
वीओ 1 हमने लक्सर में आम दुकानदारों से बात की और उनसे सामान को लेकर हो रही अफरातफरी के बारे में जानने की कोशिश की दुकानदारों ने बताया कि जो सामान हम लोगों के पास था उसमें से ज्यादातर सामान खत्म हो चुका है पीछे से सामान की सप्लाई नहीं हो रही है जिसके कारण सामान की कमी आने के आसार पैदा हो गए हैं सप्लाई को लेकर हमने लक्सर उप जिलाधिकारी से मुलाकात की है जो सामान पीछे से आ रहा है वह भी दुगनी कीमतों पर मुहैया कराया जा रहा है जिसके कारण सामान की कीमतों में उछाल आ गया है
लक्सर की कमान संभाल रही लक्सर तहसीलदार सुनैना राणा से लक्सर में पैदा हुई समस्या को लेकर हमने बात की उनसे जानना चाहा कि लक्सर सामान की कीमतों में जो उछाल आ रहा है इसे लेकर आपकी तरफ से क्या समाधान किया जा रहा है सुनैना राणा ने कहा कि पीछे से सामान की जो सप्लाई रुकी हुई है उसे सुचारू करने के लिए व्यापारियों को बिजनेस पास दिए जाएंगे जिससे सामान की सप्लाई सुचारू हो सके और जरूरी सामान की कीमतों में आए उछाल पर कमाल लगाई जा सके इसके लिए हम प्रयासरत हैं
बाइट सुनैना राणा तहसीलदार लक्सर
प्रवीण सैनी लक्सर