प्रवीण सैनी


लक्सर में लॉक डाउन के चलते राशन डीलर अपनी चांदी कट रहे हैं सरकार गरीबों के खाने के लिए भले ही कितना ही राशन मुहैया करा रही हो लेकिन राशन डीलर गरीबों के इस राशन पर दिन में डाका डालकर ब्लेक मार्केटिंग कर रहै है और उपभोक्ता परेशान हो रहा है ऐसा लक्सर में एक दो जगह नहीं बल्कि ज्यादातर राशन डीलर कर रहे हैं हालात खराब हो चुके हैं लक्सर प्रशासन इस पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है लक्सर के बसेड़ी खादर गांव में रियाजुल राशन डीलर ने अपने आप में एक नया करिश्मा कर दिखाया इस राशन डीलर ने खाद्यान्न के गोदाम से 2 महीने का राशन उठाकर लोगों को 3 महीने का राशन मुहैया करा दिया जो अपने आप में संदेह पैदा कर रहा है 1 महीने का राशन आखिर इस राशन डीलर के पास कहां से आया क्या है सच्चाई इसमें भी एक बड़ा झोल दिखाई दे रहा है राशन डीलर द्वारा अपने चहेते लोगों को ही राशन मुहैया कराया जा रहा है बसेड़ी खादर के 30 % लोग ऐसे हैं जिन्हें रियाजुल द्वारा राशन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है जिन्होंने आज इसकी शिकायत लक्सर उपजिलाधिकारी अधिकारी पूर्ण सिंह राणा से की है
परेशान उपभोक्ता आज लक्सर एसडीएम से मिलने पहुंचे कई अलग-अलग गांव से आए उपभोक्ताओं ने लक्सर उपजिला अधिकारी से शिकायत की और बताया कि उनके गांव की राशन डीलर उनके साथ धोखा कर रहे हैं वह उन्हें सरकार द्वारा दिया जा रहा राशन उपलब्ध नहीं करा रहे हैं कई बार राशन डीलरों के पास जाने के बाद भी उन्होंने राशन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है उल्टा कुछ भी कर लेने की धमकी देने में लगे हुए हैं..क्या कहना है उपभोक्ता का..