प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू अपील का असर पूरे राज्य में देखने को मिल रहा है हरिद्वार हो या देहरादून.. राम सिंह नगर हो या हल्द्वानी सभी जगह बाजार एकदम सुनसान पड़े हैं, कह सकते हैं जीने की चाह हर इंसान को जीने पर मजबूर कर देती शायद इसी वजह से कोरोना वायरस का संक्रमण से बचने के लिए लोगों ने प्रधानमंत्री की बातों पर अमल करना शुरू कर दिया है राज्य के सभी बाजार मंदिर बंद हो गए है पूरे देहरादून समेत हरिद्वार में सन्नाटा छाया रहा जिस हर की पौड़ी पर रविवार को लाखों लोग गंगा स्नान करने आते थे आज हर की पौड़ी पूरी तरह खाली पड़ी रही और राज्य के सभी नगर निगम और नगर पालिकाओ के कर्मचारियों ने पूरी दुकानों घरों का सैनिटाइजेशन किया पुलिस वाले अपनी ड्यूटी में मुस्तैद रहे बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा मंदिरों में कोई भी भक्त नहीं दिखाई दिया सभी घरों में दुबके दिखाई दिए…