लोकजन टुडे, पौड़ी
रिपोर्ट-मुकेश बछेती
जनपद पौड़ी में कोरोनावायरस को लेकर विभिन्न प्रकार की अफवाहें फैलाई जा रही है, जिसमे कोरोना वायरस से ग्रसित लोगों के नाम से भी अफवाह फैलाई जा रही है जिससे कि अन्य लोगो में खौफ का माहौल बने लग गया है इसको देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने साफ कह दिया है कि यदि जनपद का कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाते हुए पाया जाता है तो उसके आईटी एक्ट में मामला पंजीकृत कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस वक्त प्रत्येक व्यक्ति को एकजुट होकर बीमारी से लड़ना है ताकि हम इस जंग को जीतने में कामयाब हो पाएंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि कोरोना वायरस से जनपद को बचाने के लिए जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है लेकिन ऐसा भी देखने को मिल रहा है कि कुछ लोग सोशल मीडिया के साथ-साथ अन्य माध्यमों से भी अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं जिसमें कि लोगों के नाम से उनके ग्रसित होने की अफवाह फैलाई जा रही हैं जिससे कि व्यक्ति को मानसिक आघात पहुंच रहा है इस प्रकार कि अपनों से लोग भयभीत हो रहे हैं यदि कोई भी व्यक्ति इस तरह की अफवाह रहते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए दंडात्मक कार्यवाही भी की जाएगी।
दलीप सिंह कुंवर(वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी)