देवस्थानम बोर्ड बनने की प्रक्रिया आरंभ

Share your love

कुलदीप रावत



 

LokJan Today:उत्तराखंड में चारधाम के लिए देवस्थानम बोर्ड के गठन की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जायेगी…… इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है जिसे मुख्यमंत्री की स्वीकृति के लिए भेज दिया है मुख्यमंत्री की स्वीकृति मिलने के बाद देवस्थानम बोर्ड के गठन की औपचारिक घोषणा की जायेगी  उत्तराखंड में चारधाम देवस्थानम बोर्ड के गठन को लेकर शासन ने प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री को भेज दिया है। इस बोर्ड के गठन के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री की स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही गठित होने वाले बोर्ड की घोषणा की जाएगी  जिसके बाद वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तर्ज पर बना देवस्थानम बोर्ड ही चारधाम यात्रा का संचालक होगा। चारधाम और उससे जुड़े अन्य मंदिरों को एक बोर्ड के अधीन लाने को लेकर राज्य सरकार पिछले साल दिसंबर महीने में देवस्थानम अधिनियम को विधानसभा सत्र में लेकर आयी थी  जहां इस अधिनियम के पास होने के बाद राजभवन से भी इस अधिनियम को मंजूरी मिली

 

 




चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने और चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने को लेकर चारधाम की सारी व्यवस्थाओं की कमान सरकार के हाथों में दिए जाने को लेकर चारधाम देवस्थानाम प्रबंधन बोर्ड बनाया गया है। इस बोर्ड के अध्यक्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे और बोर्ड का सीईओ, शासन के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को बनाया जायेगा। यही नहीं प्रदेश का मुख्यमंत्री मुस्लिम होने पर हिंदू, वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री को बोर्ड का अध्यक्ष चुना जायेगा  अप्रैल महीने में बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं और कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा भी शुरू हो जाएगी। चारधाम देवस्थानम बोर्ड की अधिसूचना जारी होने के बाद अभी तक कई मामलों पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है क्योंकि वर्तमान समय में चारधाम में चारधाम विकास परिषद और बद्री केदार मंदिर समिति काम कर रही हैं ऐसे में अभी तक इन समितियों की क्या स्थिति होगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *