तनुज वालिया लोकजन टुडे हरिद्वार
दो दिन के लिए टली सरकार की फजीहत!
एक बार फिर प्रशासन की जान में जान आयी लेकिन कहते है ना बकरे की माँ कब तक खैर मनाएगी आज तो किसी तरह जान बच गयी लेकिन आने वाले दो दिनों बाद कैसे बचेगी जान.. शायद ये ही सवाल सरकार के अफसरों के दिमाग में चल रहा है लेकिन ड्यूटी भी करनी है और स्वामी जी को भी मनाना है ताजा मामला है हरिद्वार का जंहा फिर एक बार दो दिन के लिए स्वामी आत्मबोधानंद का जल त्यागने की घोषणा कर दी है।जिसे सुनकर एसडीएम कृष्ण चौहान सीओ कनखल एसओ कनखल टीम के साथ मातृ सदन पहुचे। मामला था स्वामी आत्मबोधानंद अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 190 दिन से माँ गंगा के लिए कर रहे और इस अनशन के चलते पुरे प्रशासन की नींद उडी हुई है आज इसी कड़ी में एसडीएम कुष्म चौहान सीओ कनखल एसओ कनखल टीम के साथ मातृ सदन पहुचे जंहा स्वामी जी को अनशन से उठाने पहुची थी लेकिन एनएमसीजी के अनुरोध के बाद आत्मबोधानंद ने जल त्याग का निर्णय 4 मई तक टाल दिया जिसके बाद पुलिस को बैरंग ही वापस लौटना पड़ा।