

रुड़की|
रुड़की के रामपुर गाँव में गाड़ी बैक करने के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी। बीच बचाव करने गए युवक पर एक पक्ष के लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। युवक को गम्भीर चोटें आई है घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया।
आपको बता दें कि रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में दबंगो ने एक युवक पर धारदार हथियारों से हमला किया हैं और पीड़ित के घर में पथराव भी किया है। जिसमें युवक समेत दो लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले को शान्त कराया। और घायल को अस्पताल लेकर गए। पीड़ित के परिजनों ने बताया कि मोहल्ले में गाड़ी बैक करने के दौरान दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसमें एक पक्ष के लोगों ने गाड़ी बैक कर रहे युवक से मारपीट शुरू कर दी। झगड़ा होते देख दिलशाद पुत्र उम्मेद अली बीच बचाव के लिए पहुंचा आरोप है कि गाड़ी चालक को पीट रहे लोगों ने उससे मारपीट शुरू कर दी और घर पर आकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। आरोप है कि मारपीट करने वाले युवकों ने उनके घर में पथराव भी किया है। बताया गया है कि दोनों पक्षों के बीच पहले भी लेनदेन को लेकर झगड़ा हो चुका है। मामले में गंगनहर कोतवाली पुलिस जांच कर रही हैं।