टिहरी ब्रेकिंग
लोकजन टुडे। आज सुबह लगभग 04 बजे देवप्रयाग तहसील क्षेत्रान्तर्गत ग्रामसभा रामपुर श्यामपुर के तोक दनाडा में 1 दो मंजिला भवन ढह गया। जिसमें 1 महिला दब गई है। मलवे को हटाते हुए खोज बचाव का कार्य गतिमान है।
मलवे में दो लोग दबे थे एक 45 वर्षीय महिला को बाहर निकाल दिया गया है जबकि दूसरी बुजुर्ग महिला अभी भी मलवे में दबी हुई है राहत बचाव कार्य जारी