लोकजन टुडे: तनुज वालिया: हरिद्वार: लक्सरः किसानों ने गन्ना प्रजातियों को रिजेक्ट करने पर शुक्रवार को गन्ना समिति पर हंगामा काटा। उन्होंने गन्ना समिति पर हंगामा करते हुए तालाबन्दी कर कामकाज ठप कराया। शुगर मिल द्वारा किसानों की कुछ गन्ना प्रजातियों को रिजेक्ट बताकर किया जा रहा 66 रुपये कम भुगतान। 66 रुपये प्रति कुंतल कम भुगतान किए जाने पर भड़के किसान। 15 हजार से अधिक किसानो के 6 करोड़ से अधिक की गन्ना मूल्य राशि को का मामला। किसानों ने समिति कार्यालय के बाहर शुरू किया धरना।