लोकजन टुडे, कलियर। कलियर अब्दाल साहब बस्ती में एक व्यक्ति हिलाल ने अपनी पत्नी की एक डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी। व्यक्ति दो माह पहले हाजरी के लिए कलियर आया था घ्र अब्दल साहब बस्ती में अपनी पत्नी सगुफ्ता ( 35) के साथ रह रहा था। रात को किसी बात पर विवाद होने पर आरोपित ने लाठी डंडो से पीठ पीठ कर हत्या कर दी है।
सुबह चार बजे सूचना पर पहुँची पुलिस ने आरोपित पति को हिरासत में लिया है। आरोपित हिलाल मूल रूप से ग्राम पोस्ट सिमरिया, जिला भावलपुर बिहार, और वर्तमान में पूजा कालोनी गजियाबाद में रह रहे था। बिलाल का एक 14 साल का बेटा भी घटना के समय सोया हुआ था। लेकिन उसे घटना की जानकारी नही हो सकी। पुलिस घटना के बारे में पूछताछ कर रही है।