पद का दुरुपयोग महंगा पड़ा, तीन सिपाही निलंबित

Share your love

संवाददाता- सैयद मशकूर
सहारनपुर| अपने पद का खाकी को दुरुपयोग करना इस कदर महंगा पड़ेगा यह उन्होंने सोचा भी नहीं था गए थे गए थे रोब गालिब करने और हो गए निलंबित, जी हां मामला सहारनपुर जनपद के थाना गंगोह क्षेत्र के गांव बाढ़ि माजरा का है जहां सादी वर्दी में 3 सिपाही किसान के यहां पहुंचे और से उसे अपने साथ ले जाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों के इकठ्ठा होने के कारण यह तीनों सिपाही उस किसान को अपने साथ में ले जा नही सके इतना ही नहीं सादी वर्दी में आए इन सिपाहियों के साथ ग्रामीणों ने अभद्र व्यवहार भी किया और धक्का-मुक्की भी की इसका कारण यह रहा कि वह जानते ही नहीं थे कि यह खाकी धारी हैं, उन्हें तो लगा यह बदमाश है जो किसान को अपह्रत कर अपने साथ ले जाना चाहते हैं और ग्रामीणों के आक्रोशित तेवरों को देखते हुए सादी वर्दी में आए तीनों सिपाही वहां के भाग खड़े हुए|https://youtu.be/9y-Ne-eW7b0

उसके बाद किसान ने एसएसपी को शिकायत पत्र देते हुए बदमाशों के द्वारा जबरन ले जाने का प्रयास करने का प्रार्थना पत्र दिया जिस पर एसएसपी ने सीओ गंगोह को जांच के लिए बोला जांच के बाद जो खुलासा हुआ उसके नतीजे वाकई ही चौंकाने वाले थे क्योंकि जांच में स्पष्ट हो गया मैं तीनों बदमाश नहीं बल्कि सिपाही थे जो वहाँ सादी वर्दी में गए थे, ओर थाना चिलकाना में पोस्टेड थे, इतना ही नही अपने थाना चिलकाना से किसी भी तरह की थाना गंगोह क्षेत्र में जाने की कोई अनुमति नहीं ली थी दरअसल यह तीनों सिपाही थाना चिलकाना मैं तैनात हैं! मोहित ढाका, अनुज कुमार और विदोष कुमार तीनों ही थाना चिलकाना में तैनात हैं जांच रिपोर्ट आने के बाद एसएसपी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए तीनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *