दिल्ली जा रही टैक्सी का चालान काटा और जाने दिया
देहरादून। दिल्ली से त्रिपुरा की फ्लाइट बुक कराने वाली युवतियों को टैक्सी लेकर देहरादून से दिल्ली तक जाना महंगा पड़ गया। घटना उस वक्त हुई जब उनकी टैक्सी आईएसबीटी पर पहुंची। यहां पुलिस ने टैक्सी को रोक लिया और टैक्सी चालक का चालान इसलिए कर दिया कि वह पब्लिक कर्फ्यू के दौरान युक्तियों को छोड़ने दिल्ली जा रहा था।
टैक्सी ऑपरेटर संजीव बालियान मुताबिक त्रिपुरा की कई युवती दून में पढ़ती हैं। इनमें 5 ने रविवार को संजीव से टैक्सी बुक करवाई। कहा सोमवार सुबह 5 बजे उनकी त्रिपुरा की दिल्ली से फ्लाइट है। जाना जरूरी है। इस पर एक टैक्सी ड्राइवर को लेकर उन्होंने टैक्सी भेज दी। ड्राइवर जैसे ही आईएसबीटी चौकी के पास पहुंचा पुलिस ने रोक लिया। चौकी के पास उनकी गाड़ी का चालान केवल इसलिए कर दिया गया कि वह कठिन परिस्थितियों में गाड़ियों को लेकर जा रहा था। इसका टैक्सी सवार युवतियों ने विरोध जताया। लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी। चालान कटने के बाद ड्राइवर ने उसका भुगतान कर दिया। इस बीच उसमें सवार युवतियां विरोध में उतर आई। इसके बाद पुलिस ने चालान के बावजूद टैक्सी को दिल्ली को रवाना कर दिया। युवतियां कुछ घंटों में उत्तराखंड की सीमा से बाहर चली गयी। ऐसे में यह करवाई सवालों में आ गई।