लोकजन टुडे, देहरादूनः देहरादून जल संस्थान में तैनात जेई देवआनंद गुरुवार की शाम 3ः00 बजे से लापता था। शुक्रवार को सुबह 11ः00 बजे उसका शव आसफंगर झालं पर गंग नहर में पडा हुई मिला।
देव आनंद मूल रूप से भगवानपुर थाना क्षेत्र के चुड़ियाला गांव का रहने वाला था पिछले साल अप्रैल माह में ही उसने जय के पद पर नियुक्ति प्राप्त की थी। उसकी मौत की खबर से परिजन भी हाथ पर वही की चार भाई हैं पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है सूचना पाकर सिविल अस्पताल में लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है