देहरादून।।
पुलवामा में बनेगा शहीद जवानों की याद में स्मारक।।
CRPF के शहीद जवानों की याद में बनाया जा रहा स्मारक।।
सभी शहीदों के घर से एकत्रित की जा रही मट्टी।।
शहीद जवान मोहनलाल रतूड़ी के घर से भी कलश में ली गई मट्टी।।
शहीदों के घरों से एकत्रित मिट्टी से ही बनाया जाएगा शहीद स्मारक।।
14 फरवरी को मनाई जाएगी पुलवामा में शहीद हुए जवानों की बरसी।।
पुलवामा अटैक में 14 फरवरी 2019 को आतंकियों से मुठभेड़ में हुए थे शहीद।।
शहीदों की याद में बनाया जा रहा स्मारक,शहीदों के घर से एकत्रित की गई मिट्टी से बनाया जाएगा शहीद स्मारक…
देहरादून…
14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में शहीद हुए CRPF के जवान मोहनलाल रतूड़ी के घर के आंगन की मिट्टी को मिलाकर पुलवामा में शहीद स्मारक बनाया जाएगा.. CRPF के अधिकारियों ने शहीद रतूड़ी के उत्तरकाशी के मूल निवास और कांवली रोड स्थित घर की मिट्टी कलश में इकट्ठा करवाई गई है.. इस मिट्टी को पुलवामा भिजवाया जा रहा है.. जहाँ 14 फरवरी को शहीद जवानों की याद में शहीद स्मारक का निर्माण किया जाएगा..
CRPF डीआईजी दिनेश उनियाल ने बताया कि बुधवार को उत्तरकाशी जिले से जवान के घर के साथ ही देहरादून स्थित घर से भी मिट्टी कलश में इकट्ठा करवाई गई.. उन्होंने बताया कि 14 फरवरी तक इसको पुलवामा पहुंचा दिया जाएगा..जानकारी के मुताबिक पुलवामा में बीते साल शहीद हुए सभी 40 CRPF जवानों के घर की मिट्टी जमा करवाई गई है..जिससे पुलवामा में शहीद स्मारक बनाया जाएगा.. 14 फरवरी 2020 को पुलवामा में शहीद हुए जवानों की पहली बरसी है जिस मौके पर ही शहीद स्मारक स्थापित किया जाएगा..वही CRPF के अधिकारी शहीद मोहनलाल रतूड़ी के परिवार से लगातार संपर्क में है..वही शहीद रतूड़ी के बड़े बेटे की राज्य सरकार ने शहादत के एक साल के भीतर सरकारी नौकरी लगवा दी गई है…