पुलिस ने निगम की जमीन से हटाया अतिक्रमण, होटल संचालक फरार
लोकजन टुडे, देहरादून। हरिद्वार रोड पर नगर निगम की जमीन कब्जा कर बनाये गए होटल पर चली जेसीबी। नगर निगम की जेब्रा फोर्स ने की कर्रवाई। आधी हरिद्वार रोड पर किया गया कब्जा। नोटिस के बाद भी संचालक ने नही दिया जवाब।टीम के पहुंचने के बाद संचालक हुआ फरार।