रुद्रपुर में पुलिसकर्मियों और मीडिया कर्मियों के साथ-साथ नगर निगम को इस संक्रमण के दौरान भोजन उपलब्ध करा रहे हैं रुद्रपुर के यह व्यापारी।
राजीव चावला/ लोकजन ब्यूरो।
रुद्रपुर। एक और जहां पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है तो वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण के चलते इस लॉकडाउन के बावजूद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों, डॉक्टर ,अधिकारियों, नगर निगम की टीम और मीडिया कर्मियों को भोजन परोस कर राहत पहुंचा रहे हैं, रुद्रपुर के इन युवा व्यापारियों ने इस लॉकडाउन के दौरान यह जिम्मेदारी उठाई है कि ड्यूटी पर तैनात कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे , उनकी सेवा करने का इन व्यापारियों के द्वारा यह जिम्मा उठाया गया है जो पिछले 5 दिनों से लगातार ड्यूटी पर तैनात लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों को भी यह युवा व्यापारी व्रत के दौरान फल फ्रूट और भोजन उपलब्ध करा रहे हैं।
लोकजन टुडे परिवार ऐसे युवा व्यापारी बलविंद्र सिंह बल्लू, सूरज नारंग और मनोज शर्मा की टीम को की सोच और जज्बे को सलाम करता है।
और ऐसे लोगों की सोच जज्बे से दूसरे लोगों को भी सीख लेने की अपील करता है।