देहरादून।।
उत्तराखंड पुलिस का ये ASI कर रहा नेक काम।।
ड्यूटी के बाद गरीब परिवारों की करते है मदद ।।।
दिहाड़ी मजदूरी करने वालों तक पहुंचा रहे खाद्य सामग्री।।
ASI साजिद अली अपनी तनख्वा से कर रहे लोगों की मदद।।
पुलिस मुख्यालय में तैनात हैं ASI साजिद अली।।
छुट्टी वाले दिन अपने आसपास रह रहे गरीबों तक पहुंचाते हैं राशन।।
इस नेक काम में परिवार और बच्चे भी करते है अपना सहयोग।।
बुड्ढी गाँव कारबारी ग्रान्ट के आसपास के गरीब परिवारों की कर रहे मदद।।
कोरोना से चल रही लड़ाई में ऑफिस के साथ साथ निभा रहे मानवता का धर्म।।