लोकजन टुडे, हल्द्वानीः पेयजल किल्लत को लेकर नैनीताल के जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने सख्त रूख अपनाया है। उन्होंने शनिवार को कैंप कार्यालय में जल संस्थान और बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। अफसरों को निर्देश दिए कि 30 जून तक सभी निर्माण कार्य और गाड़ियों की धुलाई पर तत्काल रोक लगाए। इसके साथ ही जल्द ही पेयजल व्यवस्था सुचारू करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आदेश का पालन न करने वालों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई की जाएगी।