कुलदीप रावत
पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में पोस्ट ऑफिस में एक पति पत्नी को खाता खुलवाने के बाद अपनी पासबुक मांगना महंगा पड़ गया इस दंपति की गलती सिर्फ इतनी थी पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने के बाद 1 साल बाद वह अपनी पासबुक लेने आ रहे थे 1 साल बाद अपनी पासबुक मांगने पर पोस्ट ऑफिस की महिला कर्मचारी इतनी भड़क गई कि उसने बहस कर रहे पुरुष के ऊपर हमला कर दिया महिला के हाथ जो भी लगा वह उस पुरुष पर फेंकने लगी महिला इतने में ही नहीं रुकी वह उस पुरुष पर हमला करने अपनी कुर्सी से खड़ी होकर झपट पड़ी वह तो अन्य ग्राहक और पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर महिला के हमले को रोका नहीं तो पोस्ट ऑफिस महिला कर्मचारी आज इस दंपति को सबक सिखाने के मूड में थी
पूरा मामला 5 फरवरी 12:30 बजे दिन का है जब दुगड्डा निवासी वीरेंद्र रावत और उनकी धर्मपत्नी विजेता रावत पोस्ट ऑफिस में आए और अपनी पासबुक की मांग करने लगे इस दौरान महिला कर्मचारी और इस दंपति में कहासुनी हो गई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि महिला कर्मचारी ने इस दंपति के ऊपर धावा बोल दिया वीरेंद्र रावत की पत्नी विजेता रावत उस क्षेत्र की पार्षद है अब यदि जनप्रतिनिधि के साथ पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों का ऐसा बर्ताव है तो आम जनता के प्रति उनका रवैया कैसा होगा यह आप अंदाजा खुद लगा सकते हैं
आप भी देख लीजिए वीडियो