

लोकजन टुडे, पौड़ी। कोरोना महामारी से पूरा विश्व पीड़ित है, ऐसे में कई ऐसी समाजसेवी हैं जो हर प्रकार से इस महामारी को समाप्त करने के लिए अपना योगदान किसी ना किसी रूप में दे रहे हैं,ऐसे ही एक कोरोना फाइटर है,गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ ए के झा। गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ एके झा दिल्ली स्थित अपने आवास पर मिर्ची फाउंडेशन के साथ मिलकर मजदूर वर्ग के 150 से अधिक लोगों को निशुल्क भोजन करा रहे हैं, झा परिवार की ओर से यह भोजन व्यवस्था 11 मई तक चलती रहेगी यह भोजन व्यवस्था उन लोगों के लिए है जिन्हें लॉक डाउन के कारण काम न मिलने से भोजन नहीं मिल पा रहा है या जिनका काम पूरी तरह ठप हो गया है कुलसचिव के परिवार की इस पहल का विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने आभार जताया है। आपको बताते चलें कि डॉ ए के झा लॉक डाउन सुरू होने से ही हर दिन 150 से अधिक ऐसे लोगों को निशुल्क भोजन वितरण कर रहे हैं जो लॉक डाउन की वजह से बेरोजगार हो गए थे उन्होंने सभी संपन्न परिवार से अपील की है कि वे अपने अपने स्तर पर ऐसे गरीब और मजदूर लोगों की सहायता करें जो लॉक डाउन की वजह से जिन लोगों को एक वक्त का भोजन भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।