

लोकजन टुडे पौड़ी।


श्रीनगर गढ़वाल में पुलिस ने लूटपाट के एक मामले में पौड़ी जिले के गगवाडस्यु पट्टी के राजस्व (पटवारी) और 2 पीआरडी के जवानों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक ख़िरसू-पौड़ी सड़क मार्ग पर कुछ लोगों ने नेपाली मूल के लोगों से 14 हजार रुपये और मोबाइल फोन की लूटपाट की जिसकी शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की खोजबीन कर रही थी , इस मामले में श्रीनगर पुलिस की खोजबीन में खाकी वर्दी में पीआरडी के दो जवानों व गगवाडस्यु पट्टी के पटवारी ने तलाशी के नाम पर खिर्सू से डेढ़ किलोमीटर पहले तिराहे पर नेपाली मजदूरों से लूटपाट कर घटना को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने बताया कि घटना स्थल पर मौजूद वाहन की तलाश के बाद पुलिस इस घटना में लिप्त पटवारी तक पहुँची। जिसके बाद कड़ी पूछताछ के बाद मालूम हुआ कि पटवारी व पीआरडी के जवानों ने खाकी वर्दी की आड़ में इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों द्वारा लूटे गये 14 हजार रूपये व दो मोबाईल फोन बरामद कर लिये है। साथ ही तीनों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीं एसएसपी पौडी का कहना है कि उक्त तीनों के खिलाफ गैंग्सटर एक्ट के तहत भी मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा।
दलीप सिंह कुंवर एसएसपी पौड़ी