

संवाददाता-मुकेश बछेती
पौड़ी| पौड़ी जनपद में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है |गुरुवार को चार नए कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं| यह सभी लोग महाराष्ट्र मुंबई वाह नोएडा से से पौड़ी पहुंचे थे| वर्तमान में पौड़ी जनपद में कोरोना संक्रमित की संख्या 34 है जबकि कुल कोरोना संक्रमण के 42 मामले हो चुके हैं| इनमें से 7 लोग स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके हैं |जबकि एक मृतक का कोरोना सैंपल पॉजीटिव पाया गया था। वहीं बीते मंगलवार को थलीसैंण विकासखंड के मासो गांव में गौशाला में क्वॉरेंटाइन हो रही एक विवाहिता की मौत हो गई थी। महिला के शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है| आज मृतक महिला का पीएम किया जाएगा। जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार बहुखंडी ने बताया कि एहतियात के तौर पर उक्त महिला का कोरोना सैंपल भी लिया जाएगा।