



संवाददाता-सुशील कुमार झा
लंढौरा । लॉकडाउन के दौरान गरीब , मजदूर ,निसहाय लोगों की मदद करने वालो को प्रेस क्लब लंढौरा रजि0 ने कोरोना योद्धा को सम्मानित किया। इनमे चैयरमैन शहजाद खान, अधिशासी अधिकारी राजेंद्र पाल सैनी, गोल्ड प्लस ग्लास फैक्ट्री के एम डी सुरेश त्यागी व लंढौरा चौकी प्रभारी रणवीर सिंह चौहान प्रमुख है ।
सम्मान समारोह में प्रेस क्लब अध्यक्ष नवाब अली ने कहा कि चैयरमैन शहजाद खान ने लॉकडाउन के दौरान करीब 800 लोगो को बिना किसी भेदभाव के दो बार राशन किट मुहिया करायी है । जिसमे रसोई का सभी समान मौजूद था वन्ही उन्होंने कस्बे को सेनिटाइज कराने व सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने का काम किया है। वह कस्बे में हकीकी रूप से कोरोना योद्धा है ।अधिशासी अधिकारी राजेन्द्र पाल सैनी ने जैनपुर गांव में ठहरे खाना बदोस ( बागड़ी) 40 परिवारों को दो बार राशन किट देकर उनका चूल्हा चलवाया है । प्रेस क्लब उनका सम्मान करती है। वन्ही गोल्ड प्लस के एम डी सुरेश त्यागी ने भी क्षेत्र में लोगो को राशन मुहैया कराकर उनके दिलों में जगह बनाई है। कस्बे व क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान कानून व्यवश्था बनाने में चौकी प्रभारी रणबीर सिंह चौहान की अहम भूमिका रही है इस दौरान बिना कोई मुकदमा दर्ज किए उन्होंने लोगो को घरो में रहने के लिए प्रेरित किया। प्रेस क्लब लंढौरा सोसायटी रजि0 के सभी पदाधिकारियों एंव सदस्यों ने उनकी समाज सेवा को देखते हुए सभी को कोरोना योद्धा को सम्मान से नवाजा है। इस मौके चैयरमैन शहजाद खान ने सभी पत्रकारों का आभार जताया। पत्रकार लवजीत शर्मा के संचालन में हुए कार्यक्रम में पत्रकार सुशील कुमार झा , पत्रकार शकील अहमद,पत्रकार खुर्शीद आलम, पत्रकारअजीत पटेल,पत्रकार नसीम रहमान,पत्रकार अतीक रहमान,के अलावा एस आई संजय गोड़ शाहजमाँ, मोहम्मद याकूब, प्रदीप कुमार, चांदी,सभासद शाहनजर खान ,राजेश वालियाआदि मौजूद रहे।