कुलदीप रावत
जिला पौड़ी गढ़वाल के एसएसपी दिलीप सिंह कुवर आदेश के बाद पुलिसकर्मियों को फिट रहने के लिए आज पौड़ी के छोटे कप्तान के नेतृत्व में फिटनेस मंत्र दिया गया
देखिए वीडियो फिट रहने के लिए पुलिसकर्मियों ने किया म्यूजिकल डांस
आज रविवार को सुबह 08:00 बजे से थाना कोटद्वार पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय के नेतृत्व में फिट इण्डिया मूवमेन्ट के दृष्टिगत स्वयं को स्वस्थ रखना साथ ही स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के सम्बन्ध में म्यूजिकल ऐरोबिक, किक, बॉक्सिंग एक्सरसाइज का कार्यक्रम रखवाया गया, जिसमें कुशल प्रशिक्षकों द्वारा कोटद्वार में नियुक्त पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पुलिस परिवार के सदस्यों को म्यूजिकल ऐरोबिक एवं एक्सरसाइज करवाई गयी। अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारियों को बताया गया कि पुलिस कर्मी को 24 घण्टे की ड़्यूटी करनी पड़ती है, जिस कारण कभी-कभी शारीरिक एवं मानसिक तनाव से गुजरना पड़ता हैं, तनाव को कम करने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। फिट इंडिया मूवमेंट एक पहल है, जिसके अन्तर्गत लोगों को अधिक से अधिक शारीरिक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है, ताकि वे अपने स्वास्थ को बेहतर बना सके। उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक , पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार एवं प्रभारी निरीक्षक सहित सभी पुलिस स्टाफ ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया एसपी प्रदीप राय के द्वारा बताया गया कि इस तरह के कार्यक्रम अभी संपूर्ण जिले के हर थाने में किए जाएंगे जिससे पुलिसकर्मी अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रख सके