उधम सिंह नगर जनपद की सितारगंज कोतवाली पुलिस ने पत्नी मरियम की तहरीर पर पति द्वारा मोबाइल पर तीन तलाक देने का मुकदमा दर्जकर पति को भेजा जेल। पत्नी द्वारा पहले भी दहेज को लेकर सितारगंज कोतवाली में दर्ज कराया था मुकदमा।
एसएसआईं सितारगंज बच्ची सिंह बिष्ट ने बताया कि पति पत्नी का विवाद चल रहा था। इससे पहले पत्नी ने पति शाहिद शाह निवासी कचनपुरी तपेड़ा खटीमा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा लिखवाया था। और अब पति शाहिद शाह द्वारा मोबाइल फोन पर तीन तलाक देने को लेकर वीडियो सीडी बनाकर दी गयी है। पत्नी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पति शाहिद शाह को गिरफ्तार कर जेल आज भेजा जा रहा है।