देहरादून।।
बहुचर्चित जज क्वार्टर घोटले में लगातार तीसरे दिन भी होगी सुनवाई ।।
सोमवार,मंगलवार और अब बुधवार को भी उच्च न्यायालय में मामलें की होगी सुनवाई।।
मामलें की गंभीरता को देखते हुए हाई कोर्ट भी सख्त।।
याचिकाकर्ता रीटा सुरी ने भी न्याय के लिए हाई कोर्ट में डाला डेरा।।
रीटा सुरी ने न्यायपालिका पर जताया न्याय का पूर्ण विश्वास।।।
तत्कालीन DM के आदेशों की 18 सालों बाद भी नही हो सका पालन।।
उन्हीं आदेशों की पालना करवाने की लड़ाई लड़ रही याचिकाकर्ता रीटा सुरी।।