देहरादून।।
बहुचर्चित हाई प्रोफाइल जज क्वार्टर भागीरथी एन्क्लेव मामलें में आज सुनवाई।।
हाई कोर्ट में गठित विशेष बैंच के जस्टिस मनोज तिवारी के न्यायालय में होनी है सुनवाई।।
2003 में तत्कालीन जिलाधिकारी ने प्रोपर्टी कुर्क अटेच के दिए थे आर्डर।।
18 सालों में भी नही हो सका तत्कालीन DM के आदेशों का पालन।।।
DM देहरादून की तरफ से भी उच्च न्यायालय को सौंपी जा चुकी मामलें में रिपोर्ट।।
DM के आदेशों की पालना करवाने के लिए सालों से मृतक की बहन रीटा सूरी लड़ रही लड़ाई।।
आज सभी की निगाहें हाई कोर्ट की सुनवाई पर टिकी।।
पैरविकर्ता रीटा सूरी ने भी न्यायपालिका पर जताया पूर्ण विश्वास।।