देहरादून/नैनीताल।।
बहुचर्चित भागीरथी एनक्लेव/जज क्वार्टर घोटले में आज हाई कोर्ट में सुनवाई।।
हाई कोर्ट स्पेशल बैंच के जस्टिस मनोज तिवारी करेंगे मामलें में सुनवाई।।
याचिका में देहरादून डीएम को भी किया गया था तलब।।।
देहरादून डीएम ने जवाब के लिए न्यायालय से माँगा था एक सप्ताह का समय।।
पिछले 18 सालों से डीएम के आदेशों का क्यों नही हुआ पालन, माँगा था जवाब।।।
पैरविकर्ता रीटा सुरी ने आदेशों के पालन करवाने के लिए लगाई थी याचिका।।।
आज पूरे मामलें पर डीएम को देना है हाई कोर्ट को जवाब।।।