बिग ब्रेकिंग
तनुज वालिया:- लोकजन टुडे
मजदूर दिवस को अभी दो दिन नहीं बीते कि मजदूरों की दुर्दशा की कहानी सामने आनी शुरू हो गयी आज ही का वाक्य ले लीजिये जिला हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र के सिसौना स्थित कम्पनी से डेढ़ हफ्ता पहले बिना किसी अग्रिम सूचना के कम्पनी से निकाले गए प्रतीक नाम के मजदूर की मौत हो गयी।
परिजन शव को कम्पनी गेट के सामने रखकर कर हंगामा करते रहे और प्रबंधन कंपनी से गायब हो गए इस बात से नाराज मृतक के परिजनों ने कम्पनी के सामने धरने पर बैठ गए परिजनों का आरोप है कि मृतक की मौत के पीछे कोई बड़ा राज है साथ ही कंपनी पर कई गम्भीर आरोप लगाये साथ ही साथ कम्पनी प्रबंधन पर लगाये जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया, सियान नाम की दवाई बनाने वाली कम्पनी के खिलाफ परिजन पुलिस में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दे दी है गंभीरता देखते हुए मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच गया है, विगत दिनों पहले मृतक ने कम्पनी प्रबंधन के खिलाफ लेबर कोर्ट में केस किया हुआ था आज उसी केस की सुनवाई थी