

लोकजन टुडे, हरिद्वार
रिपोर्ट:- सुशील कुमार झा
लंढौरा क्षेत्र के थिथोला में ओवर लोड वाहन की चपेट में आ जाने से पांच साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई।
थिथोल्ला में ओवर लोड ट्रक की चपेट में आ जाने पांच साल की मासूम बच्ची सानिया की मौत घटनास्थल पर हो गई। बताया गया है आश मोहमद की पांच वर्षीय पुत्री सानिया सड़क पार कर के दुकान से सामान लेने गयी थी।तभी एक ओवर लोड वाहन रूड़की की ओर से आ रहा था।जिससे थिथोल्ला में ट्रक की चपेट में आ जाने से सानिया की मौत हो गयी।हादसा हो जाने पर गुस्साये ग्रामीण इकठ्ठा हो गए। और चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।वही लंढौरा चौकी इंचार्ज रणवीर सिंह ने बताया कि ग्रमीणों को शांत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।तहरीर आने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।