सलमान मलिक
रुड़की के झबरेड़ा कोतवाली क्षेत्र के इकबालपुर में आपस मे कहासुनी के बाद पति पत्नी दोनों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।


झबरेड़ा के इकबालपुर निवासी राहुल की शादी करीब एक वर्ष पूर्व शीतल के साथ हुई थी। आज सुबह दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। इसके बाद 24 वर्षीय राहुल ने खेत में जाकर पेड़ से लटककर फांसी लगा ली। जब इसकी जानकारी घर पर मोजूद शीतल को लगी तो उसने घर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी पुलिस को मिली तो दोनों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। प्राथमिक जांच में दोनों के बीच कहासुनी का मामला ही सामने आया है । आगे की जांच पुलिस अपने स्तर से कर रही है।एसपी देहात एसके सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है दोनों के सब पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।