ब्रेकिंग ख़बर! मसूरी रोड पर गिरा पेड़ हाइवे जाम!
लोकजन टुडे:- अचानक ख़राब हुए मौसम का असर राजधानी देहरादून में देखने को मिला जब मसूरी रोड पर अचानक एक बड़ा पेड़ सड़क पर आ गिरा ये तो गनीमत रही कि पेड़ गिरने से किसी को जान माल का नुक्सान नहीं हुआ लेकिन मसूरी रोड पर लम्बा जाम लग गया जिसकी वजह से ट्रेफिक में लोगो को खासी दिक्कते आयी