

लोकजन टुडे देहरादून।
लॉक डाउन 4 के अन्तिम चरण में प्रदेश सरकार ने आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए आदेश जारी किया है जिसके तहत अब प्रदेश के अन्दर आवाजाही के लिए शर्तो के अनुसार छूट दी गयी है। इसमें शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया अब प्रदेश के अन्दर अगर किसी व्यक्ति को एक जिले से दूसरे जिले में आना जाना है तो उसको सिर्फ ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद वो एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए बिना अप्रूवल के ही अधिकृत होगा ।
https://www.youtube.com/watch?v=B9kUp5XlT9E