लोकजन टुडे, पौड़ी
रिपोर्ट-मुकेश बछेती
प्रदेश में लगे लॉक डाउन के बावजूद भी जगह-जगह लग रही भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी पौड़ी जिला में ऐसे सभी स्वयंसेवी संस्थाओ, लोगों और ऐसी जगहों में करा रहे भंडारा कराने वालों को आगाह किया है कि वे बिना अनुमति लिए किसी प्रकार का भंडारा और राशन वितरण का कार्य न करें,जिसके कारण जिले की ऐसे स्थानों में लगातार भीड़ नजर आ रही है, उन्होंने ऐसी संस्थानों और लोगों को इस प्रकार के आयोजन से पहले इसकी अनुमति उपजिलाधिकारी से लेने की बात कही है, जिलाधिकारी ने ऐसी सभी संस्थाओं और लोगों को कहा है कि अगर वे आदेश के बावजूद भी बिना अनुमति के इस तरह के आयोजन, भंडारा और खाद्य सामग्री सामग्री वितरित करते हैं तो उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन से अनावश्यक ही भीड़ देखी जा रही है जिससे कोरोना वायरस फैलने की संभावनाएं ओर अधिक बढ़ जाती है, उन्होंने ऐसी सभी संस्थाओं से साफ किया है कि जो भी संस्था या लोग भंडारा आदि कराने के इछुक है वे अपने सम्बंधित उप जिलाधिकारी को ऐसी सभी खाद्य सामग्री उपलब्ध करा सकते हैं जिसके बाद उपजिलाधिकारी आपने खुद के संशाधनों से भंडारा और राशन वितरण का कार्यक्रम करेंगे जिससे लॉक डाउन को भी सुचारु रुप से जिले में उतारा जा सके।
धिराज सिंह गब्र्याल, जिलाधिकारी पौड़ी