तनुज वालिया, हरिद्वार
गर्मी बढ़ने के साथ-साथ जिले में आगजनी की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही है रविवार दोपहर क्षेत्र के खेड़ी शिकोहपुर गांव में एक किसान के पशु बाड़ा और अनाज रखने के गोदाम में लगी भीषण आग में सारा अनाज जलकर राख हो गया
इस अग्निकांड में किसान के मवेशी भी बुरी तरह से झुलस गए दिन में हुए इस अग्निकांड से पूरे ग्रामीण इलाके में हड़कंप मच गया क्षेत्र में दमकल की कोई व्यवस्था ना होने के कारण लोगों ने चलते अनाज और जानवरों को बचाने की बहुत कोशिश की हालांकि मवेशी बचा लिए गए लेकिन अनाज जलकर राख हो गया दमकल की गाड़ियों के ना आने से ग्रामीणों में काफी रोष देखने को मिला