रुद्रपुर भाजपा उपाध्यक्ष को पद से हटाते हुए निष्कासन की कार्रवाई के लिए जिला अध्यक्ष को महानगर अध्यक्ष ने पत्र भेजा।
राजीव चावला/ लोकजन टुडे/ रुद्रपुर।
रुद्रपुर। रुद्रपुर नगर निगम के मेयर रामपाल के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टीका टिप्पणी करने के मामले में रुद्रपुर महानगर के उपाध्यक्ष सुशील कुमार को जिला अध्यक्ष शिव अरोड़ा की संतुति पर नगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने पद मुक्त करते हुए निष्कासन की कार्यवाई के लिए जिलाध्यक्ष को पत्र भेजा।
रुद्रपुर महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि नगर निगम मेयर रुद्रपुर रामपाल के जन्मदिन के अवसर पर रुद्रपुर महानगर उपाध्यक्ष सुशील कुमार के भाई दीपक कुमार के द्वारा सोशल मीडिया पर अभद्र , अमर्यादित टीका टिप्पणी करते हुए जन्मदिन की बधाई दी गई थी जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला अध्यक्ष की संस्तुति पर सुशील कुमार को महानगर उपाध्यक्ष के पद से तुरंत हटाते हुए निष्कासन की कार्रवाई के लिए जिला अध्यक्ष शिव अरोरा को पत्र भेज दिया गया है।