लोकजन टुडे : तनुज वालिया: हरिद्वार: मन में कुछ करने की लगन हो तो कोई मुश्किल किसी का रास्ता नहीं रोक सकती
हरिद्वार के शिव डेल स्कूल में पढ़ने वाली मीनाक्षी नेगी ने 12वीं कक्षा में हरिद्वार टॉप किया है मीनाक्षी को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 90% अंक प्राप्त हुए हैं मीनाक्षी ने 10वीं कक्षा में 95% अंक हासिल किए थे बड़ी बात यह है कि मीनाक्षी के पिता कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं
मीनाक्षी की इसी लगन को देखते हुए आज जिलाधिकारी दीपक रावत ने मीनाक्षी के घर पहुंच टॉप करने पर उन्हें गुलदस्ता देकर हौसला अफजाई की डीएम के इस तरह अचानक घर पहुंचने से जहां टॉपर छात्रा उत्साहित नजर आई वहीं उसके परिजन भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं
तांग हाली से गुजर रहे इस परिवार की बच्ची ने इंटर परीक्षा में टॉप कर साबित कर दिया कि यदि बच्चे में पढ़ने की लगन हो तो कोई भी मुश्किल उसका रास्ता नहीं रोक सकती। मीनाक्षी का कहना है कि वह पढ़ लिखकर डॉक्टर बनना चाहती है और गरीब लोगों का उपचार उसकी प्राथमिकता होगी मीनाक्षी की ऐसी लगन को देखते हुए डीएम दीपक रावत ने पढ़ाई पूरी करने में किसी भी तरह की दिक्कत आने पर हर तरह की मदद करने का आश्वासन दिया