देहरादून।।
महामारी से निपटने के लिए बच्ची ने बढ़ाया अपना हाँथ।।
अपनी पॉकेट मनी में जमा रकम सहायता के लिए किए दान।।
SP ट्रैफिक प्रकाश चंद्र को सौंपे दस हजार रुपए।।
पीहू के पिता नितिन भी पुलिस विभाग में ही कांस्टेबल के पद पर है तैनात।।।
6 वर्षीय पीहू चौधरी के इस कदम को सभी ने सरहाया।।
दून के कश्मीरी कॉलोनी में रहता है पीहू का परिवार।।
अपने पिता के साथ एसपी ट्रैफिक ऑफिस पहुँच कर दी सहयोग राशि।।