लोकजन टुडे : तनुज वालिया : हरिद्वार
अभी दो दिन पहले ही व्यापारी से सरे बाजार ४ लाख की लूट हो गयी थी और इसमें पुलिस की कार्यशैली पर सांवलिया निशान खड़े किये जा रहे थे लेकिन यंहा पुलिस की मुस्तैदी के चलते न सिर्फ लुटेरे को पकड़ लिया गया बल्कि लूट हुई धनराशि भी बरामद करा ली गयी पकडे गए युवको से पूछताछ चल रही है यंहा आपको बताते चले कि सूत्रों के अनुसार स्थानीय युवको ने की थी लूट सूत्र तो ये बता रहे है
इस लूट के पीछे बड़ी मुखबरी के आधार पर रेकी कर लूट को दिया गया था अंजाम पकडे गए लूट के आरोपियों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है विश्वस्त सूत्र के अनुसार व्यापारी से लूटा गया पैसा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है लूट के बाद से पुलिस पर इस लूट की घटना को खोलने का ख़ासा दबाव था, ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र के कई सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला उसके माध्यम से ही ज्वालापुर पुलिस को मोटरसाइकिल और युवको की शिनाख्त से मिले थे अहम सुराग..
लूट की इस घटना का पुलिस कल करेगी खुलासा