

रिपोर्ट -सैयद मशकूर
सहारनपुर। पूरी दुनिया में महामारी का रूप ले चुकी करोना की बीमारी के खिलाफ चल रही लड़ाई में स्वास्थ्य कर्मियों, नगर निकाय कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा अमूल्य योगदान दिया जा रहा है। करोना के खिलाफ युद्ध में दिन रात सेवा करने वाले कर्मवीर योद्धाओं को सम्मानित करने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में वार्ड नंबर 59 के पार्षद नदीम अंसारी ढलाई वाले,वरिष्ठ समाजसेवी हाजी सरफराज राईन,द्वारा सफाई कर्मचारियों और नवाबगंज चौकी इंचार्ज अनिल कुमार व अन्य लोगों को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह और उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ध्यान रखा गया । गौरतलब है कि हाजी कल्लू की टीम मोहल्ला शाहमदार,जोगिया,मालियान आदि में
निर्धारित से भी कम मूल्य पर राशन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है और उनके द्वारा लॉक डाउन के दौरान मुफ्त भोजन का भी वितरण किया जा रहा है ।इस कार्य मे हाजी सरफराज राईन , जावेद कुरेशी,शोएब शमशाद,मंसूर चौधरी ,शादाब, तैयब जमाल व मोंटू सहित तमाम लोग अहम भूमिका निभा रहे हैं।