LokJanToday(देहरादून):
मेट्रोमोनियल साइट पर दोस्ती करना पड़ा महँगा।।।
आरोपी ने महिला को लगाई दस लाख की चपत।।
शातिर युवक दो दर्जन से ज्यादा महिलाओं को बना चुका शिकार।।
तलकसुदा अकेली रहने वाली महिलाओं को बनाता था निशाना।।
आरोपी मनीष गुप्ता के खिलाफ दिल्ली में भी दर्ज है मुकदमा।।
अगर आप भी मेट्रोमोनियल साइट से अपने लिए जीवन साथी की तलाश कर रहे हो… तो सावधान हो जाए.. क्योंकि कैंट पुलिस ने एक ऐसे ही शातिर ठग को गिरफ्तार किया है.. जो मेट्रोमोनियल साइट पर दोस्ती बढ़ा कर महिलाओं से लाखों रुपये ठगने का काम करता था.. SP सिटी श्वेता चौबे ने बताया की आरोपी मनीष गुप्ता दिल्ली का रहने वाला है.. जिसके द्वारा देहरादून की एक महिला से मेट्रोमोनियल साइट पर दोस्ती करने के बाद उससे दस लाख रुपये व्यापार करने के नाम पर ठग लिये.. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मनीष को गिरफ्तार किया है.. जिसके पास से एक लग्जरी कार भी बरामद हुई है.. पुलिस के मुताबिक मनीष के खिलाफ दिल्ली में भी इसी तरह की ठगी का मुकदमा दर्ज है और दर्जनों मामलें ऐसे भी है. जिन महिलाओं ने लोकलाज के चलते आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज ही नही करवाई हैं.. वही एसपी सिटी श्वेता चौबे ने तमाम महिलाओं से जागरूक रहने की अपील भी की है.ताकि ऐसे शातिर अपराधियों के झाँसे में आने से बचा जा सके…