

संवाददाता-सलमान मलिक
रुड़की| जंहा एक ओर कोरोना महामारी के चलते पूरे भारतवर्ष में इस बीमारी से जंग जीतने के लिए लॉकडाउन लगाया है, वहीं इस लॉकडाउन के लगने के बाद बेरोजगारी भी बढ़ती जा रही हैं और गरीब असहाय लोगों को भी भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिनकी मदद लिए कई संस्थाएं भी आगे आ रही हैं जो प्रधानमंत्री राहत कोष और राज्य के मुख्यमंत्री राहत कोष के द्वारा पैसे भेजकर मदद कर रहे हैं।
वहीं रुड़की केमिस्ट एंड ड्रग्गिस्ट एसोसिएशन रुड़की के द्वारा कोविड19 महामारी के संदर्भ में आज उत्तराखंड मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपए की अनुदान राशि मानवेंद्र राणा औषधि निरीक्षक हरिद्वार के द्वारा दी गई| संस्था के अध्यक्ष गजेंद्र शर्मा संस्था के महामंत्री अवनीश शर्मा ने कहा कि हमारा भारत देश का हर नागरिक देश में आई हर समस्या से लड़ने के लिए एक जुट खड़ा हो जाता है, वैसे ही इस बार भी हमारा देश इस भयानक बीमारी को हराकर रहेगा।
वहीं सहयोग राशि देने वाले संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे,कोषाध्यक्ष संजीव गोयल उपाध्यक्ष, गौरव कुमार संगठन मंत्री संदीप शर्मा एवं अमित अग्रवाल दीपक शर्मा, अमन गोयल अभय जैन प्रमोद चौधरी अमरदीप सिंह और अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे!