सलमान मलिक
आज रुड़की नगर निगम की बोर्ड बैठक में हर कोई सन्न रह गया जब विधायक और मेयर माइक को लेकर छीना झपटी करने लगे पूरी बैठक में विधायक देशराज कर्णवाल मेयर और पार्षदों के निशाने पर रहे। बाद में बात इतनी बढ़ी की मेयर गौरव गोयल ने पार्षदों की सहमति लेकर झबरेड़ा विधायक से माईक छीन लिया। इसके बाद विधायक ने मेयर से माईक छीना तो पार्षदों ने झबरेड़ा विधायक के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
रुड़की नगर निगम बोर्ड की बैठक में हंगामा भरपूर रहा। बैठक में कहीं पार्षद झबरेड़ा विधायक से उलझते रहे तो कहीं विधायक आपस मे ही नोकझोंक करते नजर आए। झबरेड़ा विधायक अपने किये कार्यों का गुणगान करने लगे और अन्य दो विधायकों से अपने आपको श्रेष्ठ बताने लगे। वहीं जब मामला क्षेत्र में किये गए विकास कार्यों पर पार्षदों के नाम के बोर्ड लगाए जाएं तो झबरेड़ा विधायक ने विधायकों के नाम भी अंकित करने की बात कही। बोर्ड ने कहा कि वह अपना नाम विधायक निधि से किये गए कार्यों पर लगाएं। इस पर विधायक ने नाराजगी जताई तो मेयर गौरव गोयल ने कहा कि झबरेड़ा विधायक के क्षेत्र में करीब डेढ़ करोड़ की राशि से विकास कार्य हुए हैं और उनपर विधायक के नाम के बोर्ड लगें है उन कार्यों की जांच होनी चाहिए कहीं विधायक ने उनका बिल निगम के अलावा दूसरी जगह से भी तो पास नही करवा लाएं हैं।